Home » चेयरमैन और ईओ विवाद, पुलिस बल कार्यालय पहुंचा

चेयरमैन और ईओ विवाद, पुलिस बल कार्यालय पहुंचा

by
चेयरमैन और ईओ विवाद, पुलिस बल कार्यालय पहुंचा

चेयरमैन और ईओ विवाद, पुलिस बल कार्यालय पहुंचा

सुरक्षा की गुहार को लेकर थाने पहुंची ईओ

चेयरमैन समर्थक भी पहुंचे कार्यालय

औरैया। दिबियापुर नगर पंचायत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने आज फिर एक प्रार्थना पत्र पुलिस को थमा दिया जिसमें उन्होंने पत्र में ओवर राइटिंग का आरोप लगाकर चेयरमैन अरविंद पोरवालके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की । इसके अलावा ईओ ने थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद भारी पुलिस बल सीओ के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा । इसके बाद ही चेयरमैन के समर्थक भी कार्यालय पहुंच गए ।

यह भी देखें : सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यकमों पर भाजपाइयों ने बनाई रणनीति

जनता के बीच अटकलों का बाजार गर्म रहा कि पुलिस चेयरमैन को गिरफ्तार करने आई है या फिर जांच के लिये पहुंची। फिलहाल ईओ ने पत्र में धोखाधड़ी करने के एवज में चैयरमैन अरविंद पोरवाल के खिलाफ दूसरी तहरीर दी है। उधर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति सुखलाल गुप्ता ने भी नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर सीओ सिटी से मौजूदा चैयरमैन अरविंद पोरवाल की शिकायत कर कहा कि उनका नाम गलत तरह से मुनादी में लिए जाने से वह बहुत आहत है तथा वह चेयरमैन के खिलाफ 50 लाख रुपये का मानहानि का दावा करेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News