तेजस ख़बर

बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर चेयरमैन व सभासदों ने दिया ज्ञापन

बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर चेयरमैन व सभासदों ने दिया ज्ञापन

बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर चेयरमैन व सभासदों ने दिया ज्ञापन

फफूंद । नगर में चरमराई विद्युत सप्लाई को लेकर नगर वासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । अघोषित कटौती और दिन रात में सैकड़ो बार ट्रिपिंग से नगर वासियों की नींद उड़ गयी है वहीं नगर का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।विद्युत सप्लाई सुचारु नहीं होने से नगर में पीने के पानी की किल्लत भी होने लगी है जिसको लेकर चेयरमैन और सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर की विद्युत आपूर्ति सही कराने की मांग की है ।
सोमवार को नगर के चैयरमेन मुहम्मद अनवर कुरैशी व सभासदों मे शब्बीर कुरैशी, परवेज राईन, अशोक राजपूत, गौरव राजपूत, राजीव कठेरिया, राजीव राजपूत आदि ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन मे कहा है कि नगर में कई हफ़्तों से बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है ।

यह भी देखें : 8 बिछडे परिवारो को मिलाया

दिन व रात में अघोषित कटौती की जा रही है । पिछले तीन दिनों में बमुश्किल आठ से दस घंटे ही नगर को बिजली मिल पाई है वहीं नगर महीनों से लो बोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है जिससे बिजली के उपकरण काम नही कर रहे हैं जिसके कारण नगर में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है । लो बोल्टेज के कारण नगर वासियों को पर्याप्त सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा है । टंकी के पानी सप्लाई के समय या तो बिजली काट दी जाती है या लो बोल्टेज होते है जिसके कारण नगर के उंचाई वालों मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है l विद्युत व्यवस्था ठीक न होने के कारण नगर वासियों के व्यापार पर भी बुरा असर पड़ने लगा है । सभासदों ने केशमपुर विद्युत उपकेंद्र से चपटा फीडर को अलग किये जाने की मांग भी की ही उनका कहना है कि इस फीडर के कारण नगर की विद्युत सप्लाई सुचारु रूप से नहीं चल पाती है । भीषण गर्मी और लू के चलते

Exit mobile version