Tejas khabar

भीड़भाड़ इलाके में बाइकर्स गैंग का चैन स्नैचिंग का दुस्साहस

भीड़भाड़ इलाके में बाइकर्स गैंग का चैन स्नैचिंग का दुस्साहस
भीड़भाड़ इलाके में बाइकर्स गैंग का चैन स्नैचिंग का दुस्साहस

औरैया। औरैया में चैन स्नैचिंग गैंग का आतंक बढ़ रहा है,चैन स्नैचिंग गैंग ने आज एक महिला को उस समय अपना निशाना बनाया जब वह अपने घर के पास मंदिर में पूजा करने जा रहीं थी।तिलक नगर निवासी पूर्व प्रधानाचार्य रज्जन सिंह भदौरिया की 65 बर्षीय पत्नी सरोजनी देवी आज नवरात्रि के प्रथम दिवस देवी मंदिर में पूजा करने गई थी।

यह भी देखें : धू- धू कर जला ट्रांसफार्मर, घंटो मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

दोपहर करीब 12 बजे वह वापिस घर आ रही थी तभी घर के नजदीक ही बाइक सवार दो युवक आए और सोने की चेन छीनने को झपट्टा मारा तो महिला ने हाथ पकड़ के साड़ी से गला ढक कर शोर मचाना शुरू क़िया। खींचतानी में चेन टूट गई लेकिन वह महिला की साड़ी में ही फस गई। शोर सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो बाइकर्स सवार बदमाश तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गए। महिला की आवाज सुनकर उसके पुत्र घर से बाहर आ गए।

यह भी देखें : मैगी बनी काल,गंगा बैराज मै डूबने से 17 वर्षीय छात्र की हुई मौत मदद न होते देख दोस्त हुआ बेहोश

जब पुत्रों ने देखा तो चेन साड़ी में ही फँसी थी। घटना तो दुस्साहस भरी थी लेकिन बदमाशों को खाली हाथ फरार होने पड़ा। आये दिन स्नेचिंग की घटनाओं पर लोगों ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाए। घटना की सूचना 112 पर दी गयी जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज तलाशने में जुट गई है जिसमें से बाइक सवारों की पहचान हो सकें।

Exit mobile version