Home » ईद उल अजहा को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

ईद उल अजहा को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

by
ईद उल अजहा को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

ईद उल अजहा को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

इटावा। आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक बुधवार को विकास भवन के हॉल में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट आए तो उसका समर्थन करने से बचें और किसी आधिकारिक सोर्स से उस पोस्ट की सच्चाई के बारे में जानकारी ले लें यदि मान भी लें कि किसी अन्य जनपद से किसी अन्य मोहल्ले से भ्रामक पोस्ट या घटना की जानकारी आ भी जाए तो भी अपील यही रहेगी कि दूसरे के घर में जहां आग लगी हो तो उसका हल यह नहीं है कि अपने घर में भी ऐसा करें बल्कि जहां लगी हो वहां बुझा दी जाए। जिलाधिकारी महोदय ने सभी जनपद वासियों को ईद उल अजहा की दिली मुबारकबाद पेश की है ।

यह भी देखें : शिवपाल की सुरक्षा में चल रही कार में रोडवेज बस ने टक्कर मारी, 4 सुरक्षाकर्मी घायल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुये त्यौहार मनाये ईद की नमाज स्थानीय मस्जिदों के अन्दर ही अदा करे। बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने ईद पर मुख्य बाजारों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग की एवं शहर के प्रमुख बाजारों में ईद वाले दिन चार पहिया वाहनों को न जाने दिया जाए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग उठाई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री इकरार अहमद ने बकरा बाजार के सड़क पर जाम की समस्या को उठाया और कहा तीन दिन के लिये बकरा बाज़ार वाले क्षेत्र में चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए जाएं।

यह भी देखें : ढोल नगाड़ो के साथ अमरनाथ रवाना हुआ 66 सदस्यीय जत्था

मौलाना तारिक शम्शी में कहा गंगा जमुनी तहजीब का शहर है सभी लोग ईद उल अजहा के त्यौहार को खुशी से मनाएं और उस दिन बिजली-पानी की व्यवस्था अच्छी हो, जानवरों की खालों को बाहर ले जाने के लिए व्यापारियों को प्रशासन द्वारा पास प्रदान किए जाएं। ईदगाह कमेटी के प्रबंधक चांद भाई ने कहा की ईदगाह पर ईद उल अजहा की नमाज सुबह 7:15 बजे कैंपस के अंदर ही होगी बाहर नमाज अदा नहीं की जाएगी। मीटिंग का संचालन अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश ने किया फूड इंस्पेक्टर सतीश कुमार शुक्ला का मो०नंबर 94 50 76 9397 जारी करते हुए कहा ईद के दिन कोई समस्या हो तो इस नंबर पर संपर्क करें।

यह भी देखें : “मेरा विद्यालय – मेरी पहचान” को सच कर दिखाया इटावा की शिक्षिका रेनू ने ,विद्यालय बदला एजुकेशन पार्क में

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार सभी थानों के SHO, सभी क्षेत्राधिकारी सभी नगर पालिकाओं के ई ओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला उपाध्यक्ष लल्लू बार्शी जिला मंत्री इकरार अहमद गणेश प्रसाद अग्रवाल युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह सर्राफा एसोसिएशन मंत्री श्याम जी, मुफ़्ती मौलाना हन्नान सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखें : वृक्षारोपण के लिये बैठक सम्पन्न

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News