Center took cognizance of Hathini's murder

देश

हथिनी की हत्या का केंद्र ने लिया संज्ञान, अपराधी को मिलेगी कड़ी सजा

By

June 04, 2020

नई दिल्ली: केरल के साइलेंट वैली फ़ॉरेस्ट में एक गर्भवती जंगली हथिनी मानव क्रूरता का शिकार हो गई। कुछ शरारती तत्वों ने गर्भवती पत्नी को विस्फोट से भरा अनन्नास खिला दिया था। यहां हथिनी के मुंह में पटाखे से भरा अनानास फट गया। उसके सारे मसूड़े बुरी तरह फट गए, आखिरकार बेजुबान हथिनी की मौत हो गई। इस मामले ने अब तूल पकड़ ली है। फिल्मी सितारों के साथ साथ केंद्र सरकार के कई दिग्गज नेताओं ने भी इसके गुस्सा जाहिर किया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन सुरेंद्र कुमार ने पीटीआई को बताया- यह माना जा रहा है कि पटाखा हथिनी को मारने के इरादे से ही खिलाया गया था। ये घटना की रिपोर्ट अट्टापदी के साइलेंट वैली के फ्रिंज इलाके में हुई। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हाथी की मौत 27 मई को मलप्पुरम जिले में वेल्लियार नदी में हुई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि वह गर्भवती थी। उन्होंने कहा, “वन अधिकारियों को अपराधी को पकड़ने के लिए निर्देशित दिया गया है। उसे सजा दी जाएगी। हथिनी की दुखद मौत का मामला तब सामने आया जब वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने अपने फेसबुक पेज पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा। इसके बाद लोगों को मामले की जानकारी हुई।

एक माह पहले एक और हथनी के साथ हो चुकी है क्रूरता

1 महीने पहले भी कोल्लम जिले में एक और हथनी की इसी तरह दर्दनाक मौत हो गई थी बताया जाता है कि उसकी मौत भी जबड़ा टूटने के कारण हुई थी। मंगलवार की घटना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि यह वही शरारती तत्व है जिन्होंने 1 महीने पहले दूसरी हथिनी को शिकार बनाया था।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: के राजू मंत्री

केरल के वन मंत्री के राजू ने कहा कि मेनका गांधी की टिप्पणी पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह घटना मलप्पुरम में नहीं पलक्कड़ में हुई थी। साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि हथिनी की हत्या के लिए जिम्मेदार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वन मंत्री के राजू ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिया मामले का संज्ञान

केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केरल में हथिनी की हत्या पर केंद्र सरकार बहुत गंभीरता से ध्यान दे रही है। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि केरल सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी है। जावड़ेकर ने कहा कि हमने घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विराट कोहली ने भी जाहिर किया गुस्सा

इस मामले ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया है। तमाम हस्तियां इसपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Appalled to hear about what happened in Kerala. Let's treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag

— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020

उद्योगपति रतन टाटा ने दुख व्यक्त किया

वहीं देश के उद्योगपति रतन टाटा ने भी इस पर दुख व्यक्त करते हुए इसे सोची-समझी हत्या बताया है। साथ ही न्याय की मांग की है। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसी हरकत करने के बारे में सोचे भी ना…

pic.twitter.com/sFwcDyxcgA

— Ratan N. Tata (@RNTata2000) June 3, 2020