Home » उप्र में 78 लाख परिवारों को पानी कनेक्शन देने सहित 735 पेयजल योजनाओं को केंद्र की मंजूरी

उप्र में 78 लाख परिवारों को पानी कनेक्शन देने सहित 735 पेयजल योजनाओं को केंद्र की मंजूरी

by
उप्र में 78 लाख परिवारों को पानी कनेक्शन देने सहित 735 पेयजल योजनाओं को केंद्र की मंजूरी
उप्र में 78 लाख परिवारों को पानी कनेक्शन देने सहित 735 पेयजल योजनाओं को केंद्र की मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्‍य क्षेत्र समेत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की 735 पेयजल आपूर्ति योजनाओं मंजूरी प्रदान कर दी है। उत्तर सरकार अगले महीने से बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के गांवों में नल से जलापूर्ति शुरू करने की तैयारी में है।

यह भी देखें : सामूहिक बलात्कार मामले में गायत्री प्रजापति को सुनाई गई उम्रकैद की सजा

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। इसके अनुसार केन्द्र सरकार की राज्यस्तरीय योजना स्वीकृति समिति ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में नल से पानी के कनेक्शन के लिए राज्‍य सरकार की ओर से भेजे गए 1,882 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
इस बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर यूपी में ‘हर घर नल’ योजना की प्रगति की तारीफ की है। शेखावत ने कहा, ‘यूपी ने हर घर नल से जल योजना को जन आंदोलन बना दिया है। उत्तरप्रदेश में “हर घर नल से जल” का अभियान पूरी तरह जन आंदोलन में बदल गया है। राज्य में 1882 करोड़ रु. के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं ताकि गांवों में आसानी से नल कनेक्शन पहुंचाए जा सकें। इससे 1262 गांवों के 39 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।’

यह भी देखें : रक्षा औधोगिक गलियारा यूपी में लाएगा औद्योगिक क्रांति- राजनाथ सिंह

उल्लेखनीय है कि समिति ने 735 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत 4.03 लाख ग्रामीण परिवारों को पानी के कनेक्शन दिए जाने की योजना है । मौजूदा समय में प्रदेश में 2.64 करोड़ में से कुल 34 लाख (12.9%) ग्रामीण परिवारों को उनके घरों तक नल का पानी मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश में युद्ध स्तर पर हर घर को नल से जल देने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। सरकार अगले महीने बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में हर घर को नल से जल देने की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए कई इलाकों में ट्रायल रन चल रहा है।

यह भी देखें : तीन दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना को देंगे गति

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News