योग कार्यशाला के 100 दिन पूरे होने पर हुआ समारोह

औरैया

योग कार्यशाला के 100 दिन पूरे होने पर हुआ समारोह

By

September 09, 2022

दिबियापुर। योग आयोजन समिति दिबियापुर के तत्वावधान में आयोजित योग कार्यशाला के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित समारोह में समस्त योग साधकों,योगाभ्यासियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारे शरीर से नकारात्मकता और मानसिक रोगों को दूर करने में मदद करता है। योग के अभ्यास में कई बीमारियां जैसे श्वसन समस्याएं, पेट की समस्याएं, पाचन तंत्र से संबंधित बीमारियों का इलाज करने की क्षमता है, साथ ही योग करने के अनगिनत फायदे हैं। अतः मानव जीवन में योगा का नियमित व दैनिक अभ्यास सभी को आवश्यक रूप से करना चाहिए।

यह भी देखें : औरैया में थाने का घेराव करने जा रहे परशुराम मोर्चा के पदाधिकारियों को एसडीएम व सीओ ने समझाया

पूर्व आयुर्वेदिक एवं यूनानी क्षेत्रीय अधिकारी डॉ कप्तान सिंह पाल ने योग को निरामय जीवन जीने की कला बताते हुए कहा कि योग स्वस्थ रहने की रामबाण औषधि है । वहीं विशिष्ट अतिथि वैदिक इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार अवस्थी, उमेश चौबे,पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष राघव मिश्रा आदि ने भी उद्बोधन दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने डॉ कप्तान सिंह पाल, राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, धर्मेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ,वही सभी उपस्थित योग साधकों को भी अंग वस्त्र पट्टिका से सम्मानित किया गया ।

यह भी देखें : विसर्जन के साथ 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी भाजपा नेता गिरीश तिवारी, राजेश पांडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा, योग प्रशिक्षिका रितु चंदेरिया ,डॉ अरविंद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य, अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य ,नागेंद्र शुक्ला ,राहुल दीक्षित, निमित्त कुमार तिवारी ,विनोद कुमार, रीता जी, रामेंद्र सिंह कुशवाहा प्रवक्ता ,राय साहब चौहान, धीरेंद्र सक्सेना, नीरज राठौर, हर भूषण सिंह चौहान ,सुशील दुबे आदि योग साधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक योगाचार्य कृष्ण कुमार सोनू का सम्मान भी प्रायोजित था लेकिन वह व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अवस्थी व पिछले 10 वर्षों से योग के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं योग आयोजन समिति के संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने किया। यह आयोजन योग संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश अवस्थी के सौजन्य से संपन्न हुआ।