Tejas khabar

विधान परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर जश्न

विधान परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर जश्न
विधान परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर जश्न

प्रांशु दत्त द्विवेदी के भारी मतों से विजई होने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर

औरैया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से औरैया इटावा फर्रुखाबाद कन्नौज औरैया स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से सदस्य विधान परिषद के लिए द्विवेदी को घोषित किया गया था। चुनाव 9 अप्रैल को हो गया था। मंगलवार को हुई मतगणना में प्रांशु दत्त द्विवेदी को भारी मतों से विजयी घोषित किया गया। प्रांशु द्विवेदी को भारी मतों से विधान परिषद सदस्य के रूप में विजयश्री मिलने पर औरैया जनपद के सभी भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्य कर्ताओं में खुशी जाहिर की है।

यह भी देखें : साठ फ़ीट गहरे कुएं में गिरा मोर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला

इसके साथ ही जश्न का माहौल है। तथा कहा है जिले के ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों एवं नगर पंचायत सभासदों आदि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति जबरदस्त आस्था प्रकट की। पता है कि आगे आने वाले चुनाव में भी इसी प्रकार से ग्राम प्रधान व बीडीसी व सभासद सहयोग देते रहेंगे, और सरकार द्वारा सभी योजनाओं को आम नागरिकों पहुंचाने का कार्य करेंगे।

यह भी देखें : खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई – डीएम

खुशी जाहिर करने वालों में भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ,पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता प्रेम कुमार गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर,भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जीत कुमारी दुबे, मुकेश कठेरिया, आर्यन कठेरिया, आदि लोगों ने भारी मतों से विजय श्री मिलने पर अपनी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version