Home » श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का हुआ आयोजन

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का हुआ आयोजन

by
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का हुआ आयोजन

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का हुआ आयोजन

औरैया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मौजूद वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए। इसके साथ ही जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण , रक्तदान शिविर एवं श्रमदान का कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की है। रक्तदान शिविर में कमोबेश एक दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के महान मार्गदर्शक थे। उन्होंने देश को गति प्रदान करने के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। इनकी ही देन है आज युवा पीढ़ी स्वतंत्र भारत में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हम सभी लोगों का उत्तरदायित्व है कि उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ा कर विश्व गुरु बनाने का कार्य कर सकते हैं।

यह भी देखें: पिता की डांट से क्षुब्ध होकर पुत्र ने फाँसी लगाकर जान दी

यह भी देखें: अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटा क्रासिंग बूम

उन्होंने युवाओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग समाजसेवी कार्यों में रुचि लेकर अपना विशेष योगदान दें। इसके बाद में नगर के सरकारी अस्पताल में रक्तदान कर शिविर लगाया गया। नेहरू युवा केंद्र के 11 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर देश हित में विशेष भूमिका का निर्वहन किया। इसके बाद ग्राम पंचायत धौरेरा जनेतपुर में वृक्षारोपण एवं श्रमदान का कार्यक्रम हुआ। जिला समन्वयक अनवर वारसी ने जामुन एवं अमरूद का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इसके बाद पंचायत में प्रधान बीडीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने वृक्ष लगाये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि टिल्लू उर्फ राज किशोर एवं वीडियो प्रतिनिधि मुकेश कुमार , योगाचार्य अनिल राजपूत , अनुज त्रिपाठी , आयुष , शिव पूजन, आदर्श , देवेंद्र , अंजना, जागृति , निखिल द्विवेदी , सक्षम सेंगर , प्रधान संजू राजपूत व बीडीसी प्रेमलता राजपूत सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें: पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News