अयाना। नवरात्रि व ईद उल फितर को लेकर गुरुवार शाम थाना परिसर में सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने शांति समिति की बैठक की। सीओ राममोहन शर्मा ने लोगों से कहा कि आगामी लोक सभा को लेकर लगाई गई आचार संहिता का पालन करते हुए ही त्योहार मनाएं।
यह भी देखें : किसानों के उत्थान के लिए समर्पित है मोदी सरकार: शाह
बिना अनुमति के लाउड स्पीकरों का प्रयोग व सार्वजनिक कार्यक्रम ना करें। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचार के साथ त्योहार को मनाएं। सोशल मीडिया पर किसी भ्रामक मैसेज को फॉरवर्ड कर अशांति फैलाने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।