औरैया: अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा समिति दिबियापुर के पदाधिकारियों ने लॉक डाउन के कारण 31 मई को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 295 वीं जयंती सादगी के साथ घरों पर दीपक जलाकर मनाने की अपील की है।
समिति के अध्यक्ष बारेलाल पाल एवं महामंत्री डॉ कप्तान सिंह ने समाज से कोरोना की गाइडलाइन को अपनाने एवं घरों में सुरक्षित रहने की भी अपील की है। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन चल रहा है,किसी भी सार्वजनिक आयोजन पर रोक है।
यह भी देखें…परिजनों से कहासुनी के बाद किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
इसको दृष्टिगत रखते हुए समिति के सदस्य अजय पाल व अमित पाल ने समाज के सभी बंधुओं को सायं 8 बजे कम से कम 5-5 दीपक जलाने का आवाहन किया। केशराम पाल ने समाज के लोगों से अपने घरों में लोकमाता के छायाचित्र का पूजन कर अपने अपने घरों पर पीले रंग का माताजी का एक एक ध्वज फहराने का भी आवाह्नन किया है। युवा धनगर महासभा के जिलाध्यक्ष संजीव धनगर ने भी समाज के लोगों से सादगी के साथ देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाने की अपील की है।