पिछले नौ वर्षों से अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रम का आयोजन
औरैया। राज्य के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह द्वारा किसानों को दी गयी हरी झंडी दिनांक 20 फरवरी 2024 को अपेक्षा महिला एवम् बाल विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विभाग औरैया के सहयोग से जनपद औरैया के 50 किसानों को 4 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन योजना अंतर्गत (एसएमएई) राज्य के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण के लिए चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर दलहन अनुसंधान कल्याणपुर कानपुर एवम् नेशनल वेजिटेबल सेंटर उमर्दा जनपद कन्नौज के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी देखें : वंचित आबादी की हिस्सेदारी के बगैर देश की तरक्की संभव नहीं: राहुल
इस अवसर पर समिति सचिव रीना पाण्डेय ने बताया कि विगत 9 वर्षों से समिति जनपद औरैया में किसान महिला आजीविका महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर कार्य कर रही है किसानों को शैक्षणिक भ्रमण प्रशिक्षण के माध्यम से समुदाय के सीमांत एवम् मध्यम किसानों को दो गुनी आय जैविक कृषि के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी औरैया बब्बन प्रसाद मौर्य, कृषि उपनिदेशक प्रदीप कुमार, एसडीओ हिमांशु रंजन श्रीवास्तव समिति सचिव रीना पाण्डेय मौजूद रहे।