तेजस ख़बर

पीबीआरपी में सीबीएसई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला हॅपी क्लासरूम हुई संपन्न

पीबीआरपी में सीबीएसई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला हॅपी क्लासरूम हुई संपन्न

पीबीआरपी में सीबीएसई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला हॅपी क्लासरूम हुई संपन्न

दिबियापुर (औरैया)। शुक्रवार को पीबीआरपी अकादमी, दिबियापुर के सभागार मे अध्यापकों के लिए सीबीएसई की ओर से “हैप्पी क्लासरूम” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन सुजॉय चक्रवर्ती ( प्रिंसिपल, स्वामी विवेकानंद अकादमी,मिर्ज़ापुर) एवं सुनील दत्ता त्रिपाठी (प्रिंसिपल, ॐ पब्लिक स्कूल, भदोही) ने विभिन्न सीबीएसई स्कूल से आए अध्यापको को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर रिसोर्स पर्सन और स्कूल के प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ने पुष्प अर्जित किये। रिसोर्स पर्सन ने बताया कि अपने ज्ञान, कौशल और अनुभव के साथ अपनी कक्षा के माहौल को सकारात्मक एवं रोचक बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्यापकों का मार्गदर्शन किया और यह भी कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापकों की शिक्षण शैली में नवीनीकरण का होना अत्यंत अनिवार्य है।

यह भी देखें : कायाकल्प सर्वे में हर परियोजना से 15 सेंटरों का सर्वे पूर्ण कर निरीक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित करें _ जिला विकास अधिकारी

इस शिक्षण कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ने दोनों विशेषज्ञों का धन्यवाद किया एवं स्कूल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर पीबीआरपी दिबियापुर, पीबीआरपी मुरादगंज, सुदिति ग्लोबल अकादमी औरैया, सेंट फ्रांसिस औरैया, पुलिस मॉडर्न स्कूल इटावा, सेंट जोसेफ दिबियापुर, सेंट पॉल कन्नौज, शेमफोर्ड औरैया आदि स्कूल के अध्यापकों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Exit mobile version