नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। काफी उठापटक के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया है।लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। उनके लिए जरूर यह राहत की खबर है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार हर किसी को था ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों के पक्ष में दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए यह माना कि मुंबई पुलिस ने इस केस में जांच नहीं की है बल्कि केवल इन्क्वायरी की है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस केस जुड़े हर मामले को अब सीबीआई ही देखेगी। साथ ही मुंबई पुलिस को हर संभव सहयोग करने का आदेश भी दिया है। अब तक सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े हर मामले की जांच चाहे वह स्टेटमेंट हो गवाह हो मुंबई पुलिस को हर चीज सीबीआई को सौंपनी होगी।
यह भी देखें…प्रभास ने अपनी नई फिल्म का किया ऐलान, पोस्टर शेयर कर दी जानकारी…
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में 35 पन्नों का जजमेंट दिया है और पटना में दर्ज एफआइआर को सही ठहराया है। बता दे बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग रखी थी जिसके मद्देनजर कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। पटना कोर्ट की एफआईआर को कोर्ट ने सही पाया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। कोर्ट ने माना है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में सही जांच नहीं की है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि अब से इस मामले में कोई भी एफ आई आर की जाती है तो वह सीबीआई ही देखेगी।
यह भी देखें…फिल्ममेकर निशीकांत कामत का निधन, एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों में खुशी की लहर है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने भी खुशी जाहिर की है तो वही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की सराहना की है।