फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम कनोती में चोरी से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को पुलिस व खनन अधिकारी ने पकड़ लिया और थाने ले आये जहां पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को देख जेसीबी व ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए थे । शनिवार की रात्रि में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव कनोती में एक खेत से मिट्टी का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी । अवैध खनन की सूचना पर थानाध्यक्ष ललिता कुमारी ने खनन अधिकारी देशराज पांडेय को सूचना दी ।
यह भी देखें : महामाई मंदिर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न
सूचना मिलते ही खनन अधिकारी व थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये । पुलिस की गाड़ी देख अवैध खनन कर रहे जीसीबी व ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर मय ट्राली को मौके पर पकड़ा। तीनों वाहनों को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। और थाने में लाकर मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी देखें : भाजपा किसान मोर्चा का सम्मेलन सम्पन्न