- फर्रुखाबाद में एसओजी व पुलिस टीम को मुठभेड़ में मिली सफलता
- पकड़े गए बदमाश लकी पाल के पैर में लगी गोली
फर्रुखाबाद। जिले में सदर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 15 हजार का इनामी टाॅप-10 अपराधी पकड़ा गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ पहुंचे। उन्होंने बताया कि बदमाश लकी पाल के पैर में गोली लगी है,उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
यह भी देखें : वक्फ संपत्ति हड़पने के मामले में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत भू माफिया घोषित
सोमवार की देर रात एसओजी टीम प्रभारी रामबाबू और फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि टाॅप-10 अपराधी लकी पाल खानपुर के पास खेतों में छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें 15 हजार के इनामी बदमाश लकी के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया, उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।
यह भी देखें : अधिवक्ता ने गोली मारकर की खुदकुशी
मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मुठभेड़ में घायल लकी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि अपराधी लकी पाल मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है। जनपद के कई थानों में उसके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बदमाश के पास से पुलिस को बाइक, तमंचा सहित कुछ जिंदा कारतूस भी मिले। वहीं फरार बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।
यह भी देखें : औरैया में छह नए निरीक्षक आए, चार का ट्रांसफर