Site icon Tejas khabar

जलभराव से बने दलदल में फसे मवेशी

जलभराव से बने दलदल में फसे मवेशी

जलभराव से बने दलदल में फसे मवेशी

औरैया | बीहड़ में बनी अस्थाई गोशाला भासौन में 50 मवेशी पंजीकृत हैं। जिनकी देखरेख के लिए दो कर्मचारियों की तैनाती की गई है। अधिकारियों की नजर न पड़ने की वजह से जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। परिसर में जलभराव से बने दलदल में सोमवार रात को दो मवेशी फंस गए। रात में ठिठुरन से एक मवेशी ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरा मवेशी बीमार पड़ गया।

यह भी देखें : आवारा गाय से टकराई बाइक सिपाही गंभीर घायल

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने मवेशी को फंसा देख बाहर निकाला। इसके अलावा यहां दो अन्य मवेशी भी बीमार मिले। परिसर में महज चार-पांच बोरी करवी रखी मिली जबकि चोकर का एक भी दाना नहीं मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि मवेशियों को भरपेट चारा नहीं दिया जा रहा और ना ही उनकी देखरेख की जाती है। जिससे वह बीमार होकर दम तोड़ देते हैं। बीडीओ औरैया बब्बन प्रसाद मौर्य ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Exit mobile version