Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मवेशी चरा रहा अधेड़ नदी में डूबा, गोताखोर ढूंढने में जुटे

मवेशी चरा रहा अधेड़ नदी में डूबा, गोताखोर ढूंढने में जुटे

by Tejas Khabar
मवेशी चरा रहा अधेड़ नदी में डूबा, गोताखोर ढूंढने में जुटे

बिधूना,औरैया। भर्थना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला छोटे मोजा रजपुरा निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र मोहर सिंह उम्र 45 वर्ष बुधवार दोपहर दो बजे के करीब अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव धमसिया और नौगवा गांव के मध्य वह रोज की तरह सेंगर नदी के पास अपने जानवरो को चरा रहा था। जनवर नदी में घुसकर दूसरी ओर चले गये। जानवरो को दूसरी ओर जाते देख अधेड सेंगर नदी में घुसकर जानवरो को निकाल रहा था। उसी समय नदी के तेज बहाव की चपेट आने से डूब गया।

यह भी देखें : ‘सॉरी संजू, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी…’, क्या है नोएडा में लगी होर्डिंग की सच्चाई?

बताया जाता है कि साथ मे गांव का ही जानवर चरा रहा शिवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह को डूबता हुआ देख आनन-फानन में सुरेंद्र के भाई उमेश कुमार को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही छोटे उमेश कुमार ने कोतवाली भर्थना व थाना अछल्दा में दी। सूचना पर पहुंचे अछल्दा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह व भर्थना कोतवाली प्रभारी बदन सिंह ने गोताखोरो एवं एनडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गोताखोर व एनडीआरएफ द्वारा नदी में खोज बीन की जा रही थी। खबर लिखने तक अधेड का कोई सुराग नही लगा। अधेड सुरेंद्र सिंह के छोटे भाई उमेश कुमार ने बताया भाई की शादी नही हुई थी। उनकी देख भाल वह स्वयं करता था। रोज की तरह घर से खाना खाकर जानवर चराने आये हुए थे। तभी यह घटना घटित हो गई है।

You may also like

Leave a Comment