औरैया | फरिहा गांव निवासी 65 वर्षीय रमेश कुमार खेती करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। शुक्रवार रात करीब दो बजे उनकी झोपड़ी में अचानक से आग लग गई। जिससे बाइक, बैट्री, दूध मापने की मशीन, इंजन आदि जलकर राख हो गया। जबकि अंदर बंधे छह मवेशी बुरी तरह झुलस गए। आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
यह भी देखें : क़ुल की फ़ातिहा के साथ हजरत पीर बुखारी शाह साहब के उर्स का हुआ समापन
शनिवार देर शाम को क्षेत्रीय लेखपाल सौरभ सिंह ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया है। उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी गई है। जल्द ही पीड़ित को आग से हुए नुकसान को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।