Home » करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे

करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे

by
करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे

करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे

दिबियापुर। गुमानी गांव में बिजली के पोल से लगे अर्थिंग के तार में उतरे करंट की चपेट में एक भैंस आ गई।और उसकी मौत हो गई। मवेशियों को चरा रहे चरवाहे बाल-बाल बचे। घटना की वजह से ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। उनका आरोप था कि सूचना देने के बावजूद लाइनमैन से लेकर कोई भी अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचा। रविवार को दोपहर खेत किनारे मवेशी चर रहे थे। इसी दौरान संतोष कुमार यादव की भैंस बिजली के पोल में लगे आर्थिंग तार से जा चिपकी।

यह भी देखें : भाग्यनगर बीईओ को दी गयी भावुक विदाई

जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके नजदीक ही चरवाहे अपने-अपने मवेशियों को देख रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। काफी देर तक कोई भी नहीं पहुंचा। हंगामा होने पर लाइनमैन राजू ने बिजली का प्रवाह फीडर से रोका। ग्रामीणों का आरोप है कि अक्सर हादसे का खतरा बिजली के पोल की वजह से बना रहता है। कई बार शिकायत की गई। समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है ।

यह भी देखें : नफरत और आतंक फैलाने वाला तथाकथित वकील हासिम कब होगा गिरफ्तार

यह भी देखें : बारात में हुड़दंग से मना करने पर मारपीट कर घायल किया

यह भी देखें : बाइक सवार लुटेरों ने महिला के जेवर व रुपये लूटे

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News