ललितपुर । उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को अपनी पत्नी को ट्रेन में बिठाकर चलती ट्रेन से उतरते समय व्यवसायी की ट्रेन के नीचे आने से कटकर मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती निवासी किशोर कुमार खुबानी (65) पुत्र बासुदेव खूबनी अपनी पत्नी को भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गये थे, इसी दौरान भोपाल की तरफ जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी, तो किशोर अपनी पत्नी को ट्रेन के डिब्बे में बिठालने के लिए चले गए।
यह भी देखें : केंद्रीय एजेंसियों से संवाद समन्वय बना कर रखे यूपी पुलिस: योगी
इसी दौरान ट्रेन चलने लगी, तो वह चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने का प्रयास करने लगे व ट्रेन से उतरते समय अचानक उनका पैर डिब्बे के पैरदान से फिसल गया और वह ट्रेन के बीच फंसकर कर काफी दूर तक घिसटते चले गए व ट्रेन के पहियों के नीचे आकर वह क्षत-विक्षित अवस्था में गंभीर रूप से घायल हो गये व घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहां पर उपस्थित लोगों ने जब देखा तो सूचना जीआरपी को दी, घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने मृतक किशोर कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।