बिधूना। दिल्ली से प्राइवेट डग्गामार यात्री बस के द्वारा बिधूना आ रहे युवक के साथ जहरखुरानी की घटना घटित तो गई। इस दौरान उसके पास से नगदी एवं सामान इत्यादि पार कर दिया गया। चौराहे पर बस के स्टॉप के द्वारा युवक को बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया। वही डायल 112 पुलिस के द्वारा बेहोश युवक को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने युवक का उपचार किया।
यह भी देखें : अब मंडी से बाहर तहसील में किसी भी केंद्र पर किसान बेंच सकेंगे धान
बतादे विगत दिनों औरैया जिले के परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा डग्गामार यात्री बसों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई थी उसके बाबजूद दिल्ली बिधूना प्राइवेट यात्री बसों का संचालन जारी है। बतादें रविवार की रात्रि में दिल्ली से बिधूना के लिए एक प्राइवेट यात्री बस पर सवार हुये ब्रजेश कुमार पुत्र अरविन्द उम्र करीब 28 बर्ष निवासी कछमदा, थाना रसूलाबाद (कानपुर देहात) जब बस से फतिहाबाद पहुंचा उसी दौरान वह जहरखुरानी का शिकार हो गया। बताते चले कि युवक रक्षाबंधन बन्धन को अपने गांव से दिल्ली कमाने खाने के लिए गया था जहाँ एक प्राइवेट एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करने लगा। रविवार को पेमेन्ट एवं समान इत्यादि लेकर घर आ रहा था।
यह भी देखें : एससी एसटी संशोधन के लिए सौंपा 26 वां ज्ञापन
वही घटना के बाद बिधूना में बेहोशी हालत में प्राइवेट यात्री बस के द्वारा भगत सिंह चौराहे पर उसे उतार दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस के द्वारा युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया गया। लंबे अरसे के बाद युवक को होश आया तो उसने बताया कि उसके पास 18000 रुपया एवं सामान था जो गायब है। युवक के परिजनों ने बताया कि फतेहाबाद तक वह होश में था उसके बाद वह अचानक बेहोश हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विवेक के परिजन पहुंच गये जहां से युवक को उपचार के बाद होश में आने के बाद वह घर ले गये।
यह भी देखें : भाजपा अनुशासित व संस्कारित कार्यकर्ताओं की पार्टी : कृषि राज्य मंत्री