Tejas khabar

तीन घरों में लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, गांव में मचा हड़कंप; पुलिस ने की जांच पड़ताल

तीन घरों में लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, गांव में मचा हड़कंप; पुलिस ने की जांच पड़ताल

दिबियापुर। थाना क्षेत्र के गांव खेरा गढ़े का पुरवा में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। एक एक कर तीन घरों का ताला तोड़कर चोरो ने नकदी समेत लाखों की नकदी व जेवरात पार कर दिए। चोर घटना को अंजाम देते रहे और घर वाले गहरी नींद में सोते रहे। सुबह घटना देख शोर मचा ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर जल्द खुलासे के आश्वासन दिया।

यह भी देखें : अनियंत्रित टैंकर ने 12 वर्ष के बालक को रौंदा, मौके पर मौत

गढ़े का पुरवा खेरा निवासी प्रभात सिंह पुत्र मूलचंद बड़े आलू किसान है उनके घर बीती रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घुस आए और 17 हजार नकद व शादी रखे करीब पांच लाख से अधिक जेवरात पार कर दिये। इसके बाद फूल सिंह पुत्र छोटेलाल का ताला तोड़कर यहां भी नकदी व करीब तीन लाख के जेवरात पार दिए। चोर दूसरे कमरे में सो रहे परिजनों को बन्द कर भाग गए। इसके बाद मधुर सिंह के घर का ताला तोड़कर 22 हजार रुपए नकद व जेवर पार कर दिए। सुबह जब घर के लोग जागे तब सामान बिखरा देख शोर मचाया। ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना को लेकर हड़कम्प मचा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी बीपी । रस्तोगी ने जल्द खुलासे का आस्वाशन दिया है।

Exit mobile version