Home » युवती को बहला फुलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

युवती को बहला फुलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

by
युवती को बहला फुलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

युवती को बहला फुलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

दिबियापुर। थाना क्षेत्र के लहोखर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि गांव का ही एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर रुपया व जेवरात के लालच में भगा ले गया है वह उसकी बेटी की हत्या भी कर सकता है । इस संबंध में दिबियापुर थाने में दर्ज कराए गए मामले में उसने बताया कि मेरी बेटी को गाँव का रीतेश उर्फ आशू पुत्र धंतराम निवासी लहोखर थाना दिबियापुर बीते 28/29 सितंबर की रात समय करीब 11 बजे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वह घर में रखा प्रार्थी की पत्नी स्नेलता का जेवर व 80 हजार रू0 व प्रार्थी के भतीजे जितेन्द्र की पत्नी का जेवरात व प्रार्थी की माँ का जेवरात कुल कीमती लगभग 8 से 10 लाख रुपयो का उठा ले गये है। प्रार्थी का संयुक्त परिवार है।

यह भी देखें : सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो ने प्राचीन सेहुद मंदिर में किया पौधरोपण

सुबह जब पुत्री कमरे में नही मिली तब घर में खोजबीन की तो बक्सो के ताले खुले हुए थे सारे जेवरात गायब थे खोजबीन के दौराने उग्रसेन पुत्र बाला दीन निवासी लहोखर थाना दिबियापुर जिला औरैया ने बताया कि उन्होने दोनो को रात्रि में गाँव में गली में साथ 2 जाते देखा था उस समय कोई अनहोनी की बात नही सोची थी इसलिए उन्होने नही रोका उसे पूरा विश्वास है कि पुत्री को भगाने में उसके चचेरे भाई उदय यादव उर्फ भन्तू व उसका चाचा हरभान सिंह का हाथ है प्रार्थी को विश्वास है कि प्रार्थी की पुत्री के जेवरात के लालच में हत्या भी कर सकते है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News