फिरोजाबाद । फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में युवती की अश्लील फोटो बना कर उसे ब्लैकमेल करने तथा रुपये न देने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने रविवार को थाने में तीन महिलाओं सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र की एक युवती को नशीला पदार्थ खिला कर उसकी अश्लील फोटो खींच ली गयी और फिर युवती को उसे दिखा कर ब्लैकमेल किया गया। उससे 45 हजार रुपये भी लिए। जब पीड़िता ने उनका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई।
यह भी देखें : अयोध्या में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम
पीड़िता के विरोध के बाद आरोपियों ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं। इसके बाद पीड़िता ने रविवार को थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर शिकोहाबाद की मांडवी, निवेदिता, शिवा यादव और कमलेश देवी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।