Home » स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवको के विरुद्ध मामला दर्ज

स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवको के विरुद्ध मामला दर्ज

by
स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवको के विरुद्ध मामला दर्ज

स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवको के विरुद्ध मामला दर्ज

  • जबरन बनाना चाहते थे दोस्त 
  • मना करने पर पूरे परिवार को उड़ाने की दी धमकी
  • बाद में पर्सनल कागज डाल दिये एफ़ बी पर

दिबियापुर ( एसएनबी )। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक स्कूली छात्रा को कुछ युवक रास्ता रोक कर अक्सर उसके साथ अश्लील हरकत किया करते थे और उस पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहे थे युवती के मना करने पर युवकों ने उसके माता-पिता सहित परिवार को खत्म करने तक की धमकी दे डाली यहां तक कि जब छात्रा थाने में शिकायत करने जा रही थी तो उससे शिकायती पत्र छीन साथ ही कुछ व्यक्तिगत कागज छीन कर उसमे बद्लाव कर फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिए।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

दिबियापुर थाने में दर्ज कराए गए मामले में छात्रा ने बताया कि जब एक बार कोचिंग से आ रही थी तो शिवा ठाकुर ने बीच रोड पर पर बाइक रोक्कर बदतमीजी की और कहा हम तुमसे प्यार करते है बोल रहा था और कह रहा था कि अपना फोन नम्बर दे दो और फिर कुछ दिन बाद जब हम स्कूल जा रहे थे तो शिवा ठाकुर और कल्लू आलोक कुक्कू , आदेश, सब बतमीजी कर रहे थे और शिवा ने कहा हमे अपना बॉय फ़्रेंड बनालोहमसे शादी कर लो हमने मना कर दिया तो मुझे ये धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो तुम्हारे मम्मी-पापा जो ग्वालियर में है तुम्हारे ऊपर से तुम्हारे मम्मी-पापा का हाथ हट जाएगा और तुम्हे और तुम्हारी फेमिली को जलाकर मार डालेगे ।

यह भी देखें : भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत……..

आदेश तमंचा लिए था मेरे सर पर लगा दिया ।आलोक कुक्कू सब बतमीजी कर रहे थे। अमरेन्द्र गौर ने हमसे कहा था कि आपकी आंखें बहुत प्यारी है मुझे अंकल नही प्यार से शिवम बोला करो हमने कहा हम पापा से आपकी शिकायत करेंगे तो अमरेन्द्र बोला कि हम तुम को ही फँसा देंगे कि तुम्हारी मम्मी को कैंसर है कहेंगे कि इसने कहा कि मेरे साथ सेक्स कर लो और रुपए मांग रही थी इसी वजह से हमने किसी को यह बात नहीं बताई और एक दिन हम शिकायत करने जा रहे थे तो इन सब ने मुझे पकड़ लिया मेरे हाथ में एक फ़ाइल थी जिसमे पूरा सच लिखा था वो पेज उन लोगो ने ले लिए और वही उन्ही पेज में बदलाव करके शिवा राकी आई डी पर पोस्ट कर दिए । अमरेन्द्र ने मेरे पापा को कॉल करके बुलाया और वो पेज दिखाएँ और उन सब ने मेरे पापा को मारा उनके कान से खून निकल आया । पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News