Home » रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

by
रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाने में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले चार शातिरों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया गया। आगरा जनपद के थाना वाह क्षेत्र निवासी मनीष कुमार द्वारा थाना नसीरपुर के गांव रुथ‌ऊ निवासी शिवकान्त और उसके साथी संदीप, -छोटे और बीटू के खिलाफ रेलवे मे नौकरी लगवाने के नाम‌‌ पर‌ नो लाख रुपये ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित मनीष कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके दोस्त राहुल और श्री कृष्ण ने नसीरपुर के शिवकांत के बारे में जानकारी दी थी |

यह भी देखें : हीरा का पुरवा में गलियों में बह रहा गंदा पानी

जो रुपए लेकर रेलवे में नौकरी लगवाते हैं उन्होंने शिवाकांत से संपर्क कर उनके ही कहने पर संदीप,छोटू और वीटू को पे फोन और नगद रुपये दिये गये थे, जिसकी वीडियो भी उनके पास है।‌ शिवकान्त ने‌ उसे‌ रेलवे की नौकरी का जोइनिंग लेटर और परिचय पत्र भी दिया गया जिसे लेकर वह जॉइनिंग के लिए मुंबई रेलवे विभाग में गया किंतु रेलवे अधिकारियों द्वारा जॉइनिंग लेटर को फर्जी बताकर उसे वापस कर दिया गया जब उसने शिवाकांत से आकर फर्जी जॉइनिंग लेटर के विषय में वताया गया तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। पैसे वापस मांगने पर भी टाला मटोली कर रहे है। रुपये मांगने के लिए दवाव बनाने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News