Site icon Tejas khabar

हमीरपुर में शिक्षिका से अश्लील हरकतें करने वाले हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज

हमीरपुर में शिक्षिका से अश्लील हरकतें करने वाले हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज

हमीरपुर में शिक्षिका से अश्लील हरकतें करने वाले हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में प्राइमरी शिक्षिका के साथ अश्लील हरकतें करने वाले हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस ने शनिवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कन्या प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के साथ हेडमास्टर अमित सिंह अश्लील हरकतें करता था।

यह भी देखें : स्कूली बच्चों ने लायी गयी मिट्टी को अमृत कलश में संग्रहीत कर पंचप्राण की ली शपथ

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी चंद्रभूषण और पुलिस अधीक्षक से की थी। जिलाधिकारी ने इस मामले में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया। जांच में हेडमास्टर दोषी पाया गया था। इस पर बीएसए ने आठ अगस्त को हेडमास्टर को निंलंबित कर दिया था। आज पुलिस ने हेडमास्टर के खिलाफ छेडखानी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version