तेजस ख़बर

वीडियो वायरल होने पर पांच लोगों के विरुद्ध मुक़ददमा दर्ज

वीडियो वायरल होने पर पांच लोगों के विरुद्ध मुक़ददमा दर्ज

वीडियो वायरल होने पर पांच लोगों के विरुद्ध मुक़ददमा दर्ज

फफूंद । बीते बुधवार को नगर के मोहल्ला जोगियान (बकरमण्डी) में स्थित मेडिकल स्टोर पर चोरी करने वाले किशोर को पांच युवकों ने हाथ पैर बांधकर मारपीट कर दी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वीडियो वायरल कर दिया । वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये पुलिस ने किशोर को डॉक्टरी परीक्षण करवाकर मारपीट करने वाले पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है।

यह भी देखें : योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले यही संकल्प यात्रा का उद्देश्य

नगर के मोहल्ला जोगियान (बकरमण्डी) में गुड्डू मेडिकल स्टोर की दुकान है। दूकानदार नासिर ने कक्षा दो मे पढ़ने वाले बालक कौशिक उर्फ़ मुन्ना दस वर्ष पुत्र अमित निवासी मुहल्ला ताहरपुर से अपनी दूकान की सफाई कराई औऱ उसे बीस रूपये दे दिए । दूकान संचालक को चोरी का पता चलने पर गुरुवार को उसने कौशिक को बहाने से अपने पास बुलवाया औऱ पच्चीस हजार रूपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए बालक के हाथ पैर बाँधकर मारपीट की जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और दो दिन बाद उस वीडियो को वायरल कर दिया ।

यह भी देखें : निरीक्षण में मिली कमियों पर एडीएम ने लगाई फटकार

पीड़ित बालक जिसकी आयु लगभग दस वर्ष होगी उसने अपने घर घटना की जानकारी भी नहीं दी थी वीडियो वायरल हो जाने पर उसके पिता को जानकारी हुई तो उसके पिता ने थाने मे दुकानदार सहित पांच उन व्यक्तियों के विरुद्ध तहरीर दी जो वीडियो में मारपीट करते दिख रहे थे l शुक्रवार रात को पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों मुहम्मद तारिक, अतुल राठौर, खलीक , असफाक,आमिर निवासी मुहल्ला जोगियान के विरुद्ध गंभीर धाराओं मे मुक़ददमा पंजीकृत कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । एक अभियुक्त आमिर फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविस दे रही है l

Exit mobile version