तेजस ख़बर

भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गेल निदेशक ई. एस. रंगनाथन को किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गेल निदेशक ई. एस. रंगनाथन को किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गेल निदेशक ई. एस. रंगनाथन को किया गिरफ्तार

गेल के निदेशक सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों में शामिल होने को लेकर भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) के निदेशक (विपणन) सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीबीआई के अनुसार, निदेशक कथित रूप से कुछ लोगों के साथ भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों में लिप्त थे, जो गेल द्वारा विपणन किए गए पेट्रो रसायन उत्पादों का खरीदने वाली निजी कंपनियों से कथित रूप से रिश्वत लेकर करके उनके बिचौलिए के रूप में काम कर रहे थे।

यह भी देखें : इसरो के नए अध्यक्ष बने डॉ एस सोमनाथ, वरिष्ट अंतरिक्ष विज्ञानी है डॉ सोमनाथ

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि यह भी आरोप लगाया गया था कि निजी कंपनी के निर्देश पर, एक व्यक्ति ने गेल के निदेशक से पेट्रोकेमिकल उत्पादों पर खरीदारों को कुछ छूट की अनुमति देने का अनुरोध किया था। आरोप है कि इस व्यक्ति ने कथित तौर पर 40 लाख रुपए भी वसूल किए थे।

यह भी देखें : अजा मुखी योगिनी की मूर्ति को ब्रिटेन से आ रही है वापस, बांदा जिले से हुई थी चोरी,जानें क्या है खासियत

उन्होंने कहा, “सीबीआई ने जाल बिछाया और दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी के एक व्यक्ति और एक निदेशक को पकड़ा। पकड़े जाने के समय उक्त व्यक्ति कथित रूप से गेल के निदेशक (विपणन) निजी कंपनी के उक्त निदेशक से 10 लाख रुपए की कथित रिश्वत ले रहा था।” .
इसके बाद, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पंचकुला और करनाल में आरोपियों के ठिकानों की तलाशी ली गई। इस दौरान गुड़गांव के एक निजी व्यक्ति से 75 लाख रुपए सहित 84 लाख रुपए प्राप्त किए गए । वहीं एक लोक सेवक के परिसरों में तलाशी चल रही है

यह भी देखें : रैलियों पर रोक 22 जनवरी तक जारी रहेगी, चुनाव आयोग का कोविड के चलते लिया फैसला

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत के एक मामले में रविवार को गेल के निदेशक (मार्केटिंग) ई. एस. रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले प्रथम दृष्टया सबूतों के आधार पर रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई ने गेल निदेशक रंगनाथन एवं अन्य के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की थी। इस आधार शनिवार को राजधानी दिल्ली समेत 8 संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। सीबीआई का दावा है कि अब तक छापेमारी में रंगनाथन के विभिन्न परिसरों से 1.3 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं।

Exit mobile version