मैनपुरी | किशनी थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर में 5 लोगों की हत्या करने वाले, हत्यारोपी शिववीर सिंह की घायल मामी सुषमा देवी ने सनसनीखेज हत्या के बारे में डिटेल में बताया की रात्रि में हत्यारोपी ने पेप्सी पिलाई उसके बाद लेटी, पेप्सी में पता नहीं क्या था, साबुन जैसी खुशबू आ रही थी, इसके बाद हमने दो घुट पिए और रख दी, उन सब लोगों ने पेप्सी पी ली, हमने कहा सब लोग खाना खा लो तो भांजे हत्यारोपी शिववीर बोले हां खाओ, खाना मैं अंदर से लेकर आता हूं, तो हमने शिववीर से कहा तुम ना लाओ हम खुद ले आएंगे, खाना रखकर शिववीर अंदर घुसकर चले गए। हम लोग आपस में उनकी मैडम मेरी ननद और हम खाना परोसने लगे और खाने लगे शिववीर भी खाने लगे उन्होंने चावल और बेसन नहीं खाया, तब रात के करीब 1:00 बजे से ज्यादा का समय हो गया होगा |
यह भी देखें : चोरों ने मकान में धावा बोल नगदी जेवरात समेत हजारों का माल चुराया
सब लोग खाकर लेट गए जब शिववीर का बच्चा रोया तो हमने उनके बच्चे को लिटा लिया उनकी मैडम सो गई, हम भी सो गए बच्चे को लिटाने के बाद हमने यह नहीं जाना कि हम कहां पड़े है और शिववीर कब कितने टाइम मेरे पास से अपना बच्चा उठा ले गए, सुबह जब हमने बच्चा उनकी मैडम के पास देखा तो पूछा बच्चा तुमने ले लिया, तब शिववीर ने बोला हां बच्चा हम ले गए यह बात सुबह 5:00 या 5:30 बजे की है। शिववीर का बच्चा रोने लगा तो हम बोले तुम अपना बच्चा ले लो बहु बैठी है चारपाई पर तुम खड़े होकर ले लो तो चुप हो जाएगा, शिववीर बच्चा लेकर सीधे घर के पास परिवार के ही बने घर मैं जाकर छोड़ आए, उनके घर पर शिववीर ज्यादा आते जाते थे वही अपने बच्चे और बिटिया को छोड़ आते थे, इसके बाद शिववीर आए फिर हमने नहीं देखा वह ऊपर मारके रख आए थे |
यह भी देखें : इटावा में मोबाइल चलाने से रोकने पर दसवीं के छात्र ने दी जान
जव शादी में आई एक बिटिया ने गेट खटखटाया तो हमने अपने बाल बांधे और हमने कहा गेट नहीं खुल रहे जब हमने शिववीर से कहा गेट नहीं खुल रहा तो शिववीर ने कहा नहीं मामी गेट अंदर से ही बंद है, तो हमने कहा ठीक है। इसके बाद बच्चे को छोड़कर शिववीर हाथ में फावड़ा से सबको काटते चले आए, सबसे पहले मैडम को मारा मैडम चिल्लाई मैडम के पास हम लेटे थे, मैडम चिल्लाई मामी बचाओ मार डाला। शिववीर हमसे प्रेम से बोलते थे तो हमने कहा शिववीर क्या कर रहे हो तो शिववीर ने फावड़ा मेरे ऊपर चला दिया, तभी मेरे ननद ननदोई आ गए शिववीर अपनी पत्नी और मुझे मारने लगे, तभी मेरे ननद ननदोई मेरे ऊपर गिर गए, मुझे छोड़कर फिर अपनी बहू को मारने लगे जोर से मारते समय फावड़ा टूट गया, तो फावड़े के बेंट से मेरे ननद ननदोई को भी मारा, इसके बाद शिववीर सीधे भाग कर गये और अपने गोली मार ली।