Tejas khabar

युवक को गोली मारने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

युवक को गोली मारने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
युवक को गोली मारने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

शुक्रवार की रात पाता बाईपास पर युवक को मारी गयी थी गोली

फफूंद । कस्बे में शुक्रवार की रात इटावा निवासी एक युवक को कार सवारों ने मारपीट करने के बाद गोली मार दी थी जिससे वह गम्भीर घायल हो गया था। कार सवार युवक को गोली मारकर भाग निकले थे । शनिवार को पीड़ित के पिता ने इटावा से आकर मोहल्ले के ही निवासी चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी देखें : यूपीयूएमएस में मिशन शक्ति का आयोजन मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु व्यापक जागरूकता कार्यक्रम

शुक्रवार सुबह जनपद इटावा के मेवाती टोला निवासी काजिम पुत्र वाहिद फफूंद आस्ताना की जियारत करने किसी रिश्तेदारी में आया था।शाम को वापस घर जाने के लिए वह पाता बाईपास रोड पर वाहन के इंतजार में खड़ा था तभी एक मारुति वैन आयी और उसमें से उतरे फैसल पुत्र रहीस,जावेद अनवर पुत्र हसीन अख्तर,अजहर फैयाज पुत्र शमशाद खान,फैजान पुत्र मजहर खान सभी निवासी मेवाती टोला इटावा ने काजिम को लात घूंसों थप्पड़ से मारते हुए तमंचे से फायर करने लगे जिसमे फैसल का फायर काजिम के लग गया और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे सैफई रिफर कर दिया गया।घायल युवक के पिता वाहिद ने शनिवार को फफूंद थाने पहुंचकर तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी देखें :प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति योजना का किया शुभारंभ

Exit mobile version