- बिजली विभाग की लापरवाही से नहैं जोड़ा गया था टूटा तार
फफूंद। थाना क्षेत्र के गांव विजयपुर नगला पाठक में खेतों में टूटे पड़े हाईटेंशन तार के करंट से 11 वर्षीय किशोर की मौत पर परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी,अवर अभियंता व एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार सुबह गांव विजयपुर डेरा नगला पाठक निवासी विश्वनाथ का 11 वर्षीय पुत्र अर्पित उर्फ भोले खेत पर बकरी चराने गया था।
यह भी देखें : दिबियापुर के दो छात्रों का आईआईटी में चयन
गांव के नजदीक सटे पप्पू पाल के खेत पर लगे कंटीले तारों पर टूटे पड़े हाइटेंशन लाइन का करंट प्रवाहित हो रहा था जिसकी चपेट में अर्पित आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किशोर का शव घर के बाहर रख दिया और कार्यवाही की मांग की।लगभग आठ घँटे बाद सीओ सदर,नायब तहसीलदार के समझाने और कार्यवाही का भरोसा देने के बाद परिजन मान गए और रात में ही शव का पोस्टमार्टम हुआ।
यह भी देखें : फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, नशे का आदी था मृतक,कुछ दिन पहले ही बेंच दी थी अपने हिस्से की खेती
म्रतक किशोर के चाचा विशुन दयाल की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत विभाग अजीतमल के उपखंड अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला,चपटा सब स्टेशन के अवर अभियंता कृष्ण कुमार राठौर व एसएसओ राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर आवश्यकीय कार्यवाही की जाएगी।