अजीतमल। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव में सतहड़ी में सेना में सूबेदार पद से रिटायर्ड सैन्यकर्मी की पत्नी ने गांव के नामजद लोगो सहित ऊँचा चौकी में तैनात पुलिस कर्मी में घर का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी और सोने – चांदी के जेबरात गायब करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़ित ने अजीतमल कोतवाली में तहरीर दी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने ऊंचा चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें: तालाब में डूबने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत
जानकारी के अनुसार बाबरपुर कस्वे के मोहल्ला विकास कालोनी निवासी राम ढकेली पत्नी दीन दयाल ने बताया कि उसका पैतृक गांव ऊँचा चौकी क्षेत्र के सतहड़ी है। पति दीन दयाल सेना में सूबेदार पद से रिटायर्ड है। वही वर्तमान में अपने परिवार के साथ मकान बनाकर विकास कॉलोनी अजीतमल में रह रही है। पिछले महीने 23 अगस्त को वह पति की दवा लेने कोटा राजस्थान गयी थी। तभी गांव के ही बेटा लाल उनकी पत्नी उर्मिला , राजेश पुत्र रामदास निवासी तरई थाना फफूंद और ऊँचा चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार ने मकान का ताला तोड़कर उसमें रखी सोने की दो अँगूठी ,चांदी की पायले आदि जेबरात सहित बीस हजार रुपये गायब कर दिये।
यह भी देखें: औरैया में पड़ोसी के भूसे में दबा मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी टीमें
और कब्जा करने के तौर पर मकान में ताला डाल दिया। वही पीड़ित का आरोप है कि ऊँचा चौकी में तैनात सिपाही देवेंद्र कुमार उलटा ही उसे पकड़ कर हवालात में डाल देता था और भद्दी – भद्दी गालियां देता था। जिसके बाद पीडित ने अजीतमल पुलिस को घटना से अवगत करवाया। लेकिन अजीतमल पुलिस ने पीड़ित की सुनवाई नहीं की।जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने ऊंचा चौकी में तैनात सिपाही सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही इस संबंध में सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है जानकारी कर अवगत कराया जाएगा।