Tejas khabar

लापरवाह बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

लापरवाह बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

लापरवाह बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

दिबियापुर थाने में लापरवाह बाइक चालक के विरुद्ध नन्हे उर्फ मोहन नि0 या कुठर्रा पो० भाग्यनगर थाना फफूंद जिला औरैया ने मामला दर्ज कराया है बताया कि दिनांक 26.10. 2022 को दिबियापुर फफूंद मार्ग गेल गेट से करीब 250 मी. दिबियापुर रोड की तरफ सड़क की बायी ओर UP77AH8966 से मेरा पुत्र सनी व सवार मंयक सिंह पुत्र राजू नि0 कुठर्रा थाना फफूंद जिला औरैया मिले और मेरा पुत्र बातचीत करने लगा। तभी समय करीब 06.40

यह भी देखें: मैनपुरी लोक सभा उप चुनाव के लिए जनपद से पुलिस फोर्स रवाना

बजे शाम चेचिस न0 MBLHAW170NHJ20176 के चालक ने मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे मेरे पुत्र को सिर व शरीर गम्भीर चोटे आयी। मेरा पुत्र घटनास्थल पर गिर गया। पुलिस की मदद से सरकारी अस्पताल दिबियापुर लाया गया । स्थिति गम्भीर होने के कारण मेरे पुत्र मेरे पुत्र को डक्टरो ने सैफई अपस्ताल के लिए रिफर कर दिया। वहा पर डक्टरो ने को मृत्यु घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद घटना को

Exit mobile version