Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश भीम आर्मी के चंद्रशेखर सहित 400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भीम आर्मी के चंद्रशेखर सहित 400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

by
भीम आर्मी के चंद्रशेखर सहित 400 लोगों  के खिलाफ केस दर्ज
भीम आर्मी के चंद्रशेखर सहित 400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

चन्द्रशेखर समर्थकों सहित हाथरस पीड़िता के घर रविवार को पहुँचे थे

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप के बाद पीड़िता की मौत को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे थे।काफी हंगामे के बाद पुलिस ने चंद्रशेखर के साथ 10 लोगों को परिवार वालों से मिलने दिया। हालांकि यूपी पुलिस ने इस मामले में भीम आर्मी चीफ सहित 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 और 144 के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी देखें :औरैया में सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

इससे पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की ।चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की और कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में मामले की जांच कराए जाने की मांग की। भीम आर्मी चीफ ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया और कहा कि पीड़िता का परिवार गांव में नहीं रहना चाहता।

यह भी देखें :कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लग रहा,रच रहे साजिशें

चंद्रशेखर ने कहा कि परिवार मेरे साथ ही जाना चाहता था, आसपास भी पंचायत हुई है, जिसके कारण पीड़ित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। भीम आर्मी के प्रमुख ने कहा कि जब कंगना रनौत को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी जा सकती है, तो इस परिवार को क्यों नहीं। 
चंद्रशेखर ने कहा कि यदि प्रशासन इस परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता तो वह भी हमें बताए
। पीड़ित परिवार को अपने घर ले जाएंगे और भीम आर्मी के 1000 सदस्य परिवार की सुरक्षा करेंगे।

यह भी देखें :यूपी में होगी नौकरी की गारंटी, बनेगा रोजगार आयोग

You may also like

Leave a Comment