बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के एक थाना प्रभारी के खिलाफ अदालत के आदेश पर युवक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भीमपुरा थाने के प्रभारी मनोज सिंह के विरुद्ध रविवार को जिले के सहतवार थाना में जान से मारने की धमकी देने के आरोप की नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है ।
यह भी देखें : ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत , दो घायल
सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहा गांव निवासी अनीश मिश्रा ने बलिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में गत 19 अगस्त को प्रकीर्ण वाद दाखिल किया था कि सहतवार थाना के पूर्व प्रभारी मनोज सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है । मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सहतवार थाने के पूर्व प्रभारी व भीमपुरा थाने के वर्तमान प्रभारी मनोज सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।