Tejas khabar

गेल डीएवी में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

गेल डीएवी में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

दिबियापुर (औरैया)। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक मोटिवेशनल करियर काउंसलिंग के विशेष सत्र का आयोजन किया गया। गेल इंडिया लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग द्वारा आयोजित इस सत्र में श्री रिजवानुद्दीन (रीजनल कमिश्नर , प्रोविडेंट फंड) ने बच्चों को अपने कैरियर लक्ष्य को प्राप्त करने के बड़े ही महत्वपूर्ण टिप्स दिए। ऊर्जा से भरे लगभग दो घंटे के इस सत्र में कक्षा नौ के लगभग साठ विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों ने भाग लिया। श्री रिजवान ने बताया की यदि हम जीवन में कुछ बनना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं की वही हमारा कैरियर लक्ष्य हो वह हमारी तीव्र इच्छा भी हो सकती है।

यह भी देखें : नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत चाय पर चर्चा के दौरान इटावा सांसद सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताई सरकार की उपलब्धियां

उन्होंने इच्छा और कैरियर लक्ष्य को समझने के विभिन्न तरीकों से विद्यार्थियों को परिचित कराया, जिससे गलत लक्ष्य निर्धारित कर के बाद में पछताना न पड़े। उन्होंने जीवन में उच्च लक्ष्य और पॉजिटिव एटिट्यूड का होना बहुत आवश्यक बताया। उन्होंने कैरियर लक्ष्य को धनार्जन से जोड़ कर देखने से मना करते हुए अपने मन की प्रसन्नता और उस कार्य को करने पर मानसिक संतुष्टि को ऊपर रखने पर बल दिया ,उन्होंने कहा इससे सफलता और धनार्जन स्वाभाविक रूप से प्राप्त होना शुरू हो जायेगा। उन्होंने इस सत्र में विद्यार्थियों के अनेक प्रश्नों का उत्तर दे कर उनकी करियर और सफलता संबंधी अनेक दुविधाओं को दूर किया।

यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर आपस में टकराए डंपर

मोटिवेशनल वक्ता और विद्यार्थियों की ऊर्जा और उत्साह सत्र में देखते ही बनता था। इस अवसर पर गेल इंडिया लिमिटेड के श्री आर एस वेलमुरूगन ( मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन) और श्री शांतनु मित्रा (महाप्रबंधक, मानव संसाधन) पूरे समय उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते दिखे। श्री रिजवानुद्दीन में अपनी तरफ से सत्र में बहुत ही सक्रिय रूप से भाग लेने वाले विद्यार्थियों तनिमा, कार्तिक, गार्गी और यश को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय परिवार की ओर से गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Exit mobile version