Home » औरैया में सड़क हादसे में कार सवार की मौत, दो घायल

औरैया में सड़क हादसे में कार सवार की मौत, दो घायल

by
औरैया में सड़क हादसे में कार सवार की मौत, दो घायल
औरैया में सड़क हादसे में कार सवार की मौत, दो घायल

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र में डिवाइडर पार कर दूसरी साइड पहुंची अनियंत्रित कार के ट्रक की चपेट में आने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो साथी गंभीर घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि औरैया शहर के मोहल्ला गायत्रीनगर निवासी लल्लू कुशवाहा (30) अपने साथी सुंदरम दीक्षित व मोहित पांडेय के साथ कार पर सवार होकर रविवार देर रात्रि इटावा जा रहे थे। उनकी कार औरैया सदर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चिरहूली बाईपास के सामने स्थित फौजी ढ़ावा के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक से अनियंत्रित होकर किसी तरह से डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ सड़क पर पहुंच गई और उसी दौरान इटावा से कानपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई।

इस हादसे में लल्लू कुशवाहा की मौत हो गई जबकि अन्य दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल यूनिवर्सिटी सैंफई के लिए रेफर कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News