पानीपत। हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग जाने से तीन लोग जिंदा जल गये। पुलिस के अनुसार इसराना में पानीपत-रोहतक हाइवे पर अनाज मंडी के निकट यह दुर्घटना घटी, जिसमें कार ट्रक के पिछले भाग से टकराई जिसके बाद कार में आग लग गई। राहगीरों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।
यह भी देखें : ग्रांउड जीरो पर उतरी योगी सरकार, वीकेंड पर जिलों में रात्रि विश्राम करेंगे मंत्री
दमकल विभाग के पहुंचने तक कार लगभग जल गई थी। कार का सेंट्रल लॉक लगने से पीड़ित बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कार से शवों को निकाला जो बुरी तरह जल गए थे और उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आग से कार में दस्तावेज भी जल गए थे। कार सीएनजी और सोनीपत नंबर की है