Home » कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत

कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत

by
कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत

एक की मृत्यु तीन घायल

फफूँद/औरैया | शनिवार को दोपहर बाद फफूँद दिबियापुर मार्ग पर डिग्री कालेज के पास कार और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मृत्यु हो गई जबकि तीन कार सवार घायल हो गए।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।शनिवार दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे दिबियापुर थाना क्षेत्र के गाँव मकू का पूर्वा निवासी उमाशंकर कार से फफूँद की ओर जा रहे थे फफूँद थाना क्षेत्र के गाँव जसा का पूर्वा निवासी देवेन्द्र उर्फ छुन्ना तीस वर्ष पुत्र मूरतलाल अपनी बाइक से फफूँद से अपने गाँव जा रहा था।

यह भी देखें : मात्र 20 वर्किंग डे में बलात्कारी को मिली उम्रकैद की सजा

भारतीय डिग्री कालेज के पास बाइक और कार में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे बाइक सवार देवेन्द्र उर्फ छुन्ना गम्भीर घायल हो गया।कार सवार उमाशंकर पुत्र लखपत सिंह,रामप्यारी पत्नी लखपत सिंह,प्रीती पत्नी उमाशंकर गम्भीर रुप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों की अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देवेन्द्र उर्फ छुन्ना को मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : औरैया में फॉर्च्यूनर से लूट करने वाले तीन बदमाश दबोचे तीनों का लंबा अपराधिक इतिहास

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटना के बाद कार रोड़ के किनारे पलट गई।पुलिस क्षतिग्रस्त कार और बाइक को थाने ले गई। मृतक गरीब व्यक्ति था कटिया मशीन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक एकलौता पुत्र था।मृतक के दो पुत्र लोकेश दस वर्ष व योगेश पांच वर्ष व एक पुत्री पल्लवी सात वर्ष की है।मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News