- बाइक सवार घायल
रामगढ़ । कस्बा क्षेत्र के रामगढ़ दिबियापुर रोड पर स्थित महामाई पुलिया के पास कार और बाइक की आपस में भिड़त से बाइक सवार घायल हो गया मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कार को अपने कब्जे में लिया और बाइक सवार रोहित पुत्र राजेश निवासी औतो को उपचार के लिए सी एचसी दिबियापुर के लिए भेजा जानकारी के अनुसार रोहित पुत्र राजेश किसी से दिबियापुर पर जा रहा था
यह भी देखें: घर के बाहर पड़ा मिला ट्रेक्टर चालक का शव
जैसे ही वह महामाई पुलिया के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सी एच सी दिबियापुर में भर्ती कराया और कार को अपने कब्जे में लिया वही ग्रामीणों का कहना है कि ब्रेकर का अभाव एवं व्यापक झाड़ियों की वजह से आए दिन हादसा होते वहीं ग्रामीणों ने मांग की रोड के दोनों और खड़ी jhadi को काटा जाए l