विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि और प्रदर्शन की प्रशंसा कर प्रमाण पत्र भी किए प्रदान
दिबियापुर (औरैया)। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर साइंस , हिंदी और संस्कृत की तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आज समापन हुआ। इस कार्यशाला में डीएवी यूपी जोन के सात विद्यालयों के २६ शिक्षकों तथा उनके विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। डीएवी हरिद्वार, घाटमपुर, प्रयागराज, बबराला, अमेठी तथा दिबियापुर के विद्यालय डीएवी यूपी जोन में शामिल हैं।
यह भी देखें : चार जून के बाद नारी शक्ति को बनायेंगे महाशक्ति : मोदी
तीन दिन तक चली इस कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा आदर्श प्रश्न पत्र निर्माण, कला समेकित शिक्षण, भाषा कौशल विकास, विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली सामान्य त्रुटियों, सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों जैसे विषयों पर मंथन किया गया। वहीं कंप्यूटर साइंस में विद्यार्थियों को डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों को प्राइमरी कक्षाओं से ही पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने पर प्रभावी शिक्षण विधियों के प्रयोग पर बल दिया गया। प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में अर्जित ज्ञान को कक्षा में विद्यार्थियों तक पहुंचाने पर बल दिया, जिससे उसका प्रभाव परीक्षा परिणामों में दिखाई दे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
समर कैंप का समापन समारोह
वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के समर फन कैंप का भी आज समापन हुआ। पांच दिवसीय समर कैंप में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों ने आर्ट एंड क्राफ्ट,नृत्य, गायन, योग, फिटनेस, ताइकोंडो,स्पोर्ट्स, रोबोटिक्स आदि का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने इस कैंप में प्राप्त प्रशिक्षण का शानदार प्रदर्शन किया। इस समारोह के बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते देखे गए। प्राचार्या दीपा शरण ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि और प्रदर्शन की प्रशंसा की और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।