राज्य मंत्री ने बीहड़ में लगाया अपनी मां के नाम का पौधा
अयाना। भारत विकासशील देश है। विकसित होने तक हम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन रोक नहीं सकते हैं लेकिन अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इसे संतुलित कर सकते हैं। यह बात राज्य मंत्री अजीत पाल ने शनिवार को बीहड़ की जुहीखा सेंगनपुर मार्ग पर सिद्ध बाबा मंदिर के पास पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 46,82,501 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। जिले के कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया। राज्य मंत्री अजीत पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी चारु निगम ने सिद्ध बाबा मंदिर के पास वन विभाग की जमीन पर पौधारोपण किया। यहां 10 हेक्टेयर जमीन पर आम, नीम, गूलर, कटहल, सहित अन्य किस्म के 4000 पौधे लगाए जाने हैं। साथ ही 12000 पौधों के बीज बोए जाने हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी करीब 25 करोड़ है। अभियान के तहत 36.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।
यह भी देखें : भदोही में ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक की मौत
यदि दो आमदी मिलकर तीन पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करेंगे तो भी यह लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाएगा। इससे प्रदेश हराभरा होने के साथ जलवायु परिवर्तन पर भी नियंत्रण बढ़ेगा। कई देशों ने भारत को कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन रोकने के लिए कहा है। यह संभव नहीं है। वर्तमान में हमारी गिनती विकासशील देशों में आती है। विकसित देश बनने के लिए संयंत्रों की स्थापना के साथ उनका संचालन आवश्यक है। लेकिन हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करेंगे तो हम इसको संतुलित जरूर कर सकते हैं। इस दौरान एडीएम एमपी सिंह, एसडीएम रामौतार, तहसीलदार, भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण, जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर, आदर्श पांडेय, ऋषि पांडेय आदि मौजूद रहे।