नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए लोगों की स्मृति में राजधानी में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला।
यह भी देखें : सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बाबू के बेटे नारायाण साईं के उम्मीदों पर फेरा पानी, जेल में रहेगा
इस कैंडल मार्च में लोग शाम को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में एकत्रित हुए और वहां हाथ में जलती मोम बत्तियां ले कर जुलूस के रूप में परिसर में बने स्मारक- ‘सच की दीवार’ तक गए। लोगों ने दंगे में मृत लोगों को वहां श्रद्धांजलि दी। 1984 के दंगों में मारे गए सिखों की याद में ‘सच की दीवार ’ का निर्माण गुरुद्वारा साहिब परिसर में ही कराया गया है।
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस में लोग तख्तियां लिए हुए थे जिन पर ‘ हजारों लाशों पर सरकार चुप्प क्यों’ और दिल्ली के एक कांग्रेस नेता को सिखों का कातिल बताते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग वाले नारे लिखे थे। इस मौके पर दोनों सिख नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक दंगों के सभी दोषियों को सजा नहीं मिलती तब तक सिखों का संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी देखें : वाल्मीकि समाज को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही भाजपा – आप
सिरसा ने कहा, “ 1984 में सिखों की हत्या ऐसी घटना है जिसे कौम कभी भुला नहीं सकती। कांग्रेस पार्टी ने पिछले 37 वर्षों के दौरान दंगों के मुख्य दोषियों को बचाया है पर सिख उन दोषियों को सजा मिलने तक शांत नहीं रहने वाले हैं।
सिरसा ने कहा, ‘ यह लोगों के संघर्ष का ही नतीजा है कि लम्बी प्रतीक्षा के बाद दिल्ली के एक कद्दावर नेता को जेल मिली है और मध्यप्रदेश के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ दोबारा मुकदमा खोला जा रहा है।’
कालका ने कहा, “ दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि 1984 के सिख कत्लेआम के सभी पीड़ितों का पुर्नवास हो और उन्हें मुआवजा मिले। ”