Home » वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान

वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान

by
वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान

वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान

  • जरूरतमंदों तक पहुंचेगी ग्राम विकास अधिकारी समेत चार सदस्यीय टीम

औरैया । सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से पात्रों को लाभान्वित किए जाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी है। दो प्रमुख योजना वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जल्द ‘आपके द्वार’ प्रशासनिक अधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने इसके लिए ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है। 15 जुलाई के बाद यह कवायद धरातल पर नजर आएगी। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि वृद्धावस्था व विधवा पेंशन के लिए आवेदन आनलाइन किए जाते हैं। इस प्रक्रिया को पूरी किए जाने में कई आवेदकों को दिक्कत आती है।

यह भी देखें: सहार खंड शिक्षा अधिकारी रहे कृपा शंकर यादव की हुई विदाई

यह भी देखें: अभद्र व्यवहार पर कोटा डीलर के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट

कुछ के पास मोबाइल फोन नहीं होता। इस दुश्वारी को दूर करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी समेत चार सदस्यीय टीमें ब्लाकवार योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचेगी। इसके बाद आफलाइन फार्म भरवाए जाएंगे। कामन सर्विस सेंटर पर इसे आनलाइन कराए जाने कार्य टीम करेगी। इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। कागजी तौर पर कार्यवाही शुरू करा दी गई है यही नहीं, दिव्यांगजनों को लेकर कुछ दिन पूर्व चलाए गए अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन हुए थे। उपकरणों व प्रमाणपत्र का वितरण भी अतिशीघ्र किया जाएगा।

यह भी देखें:

 य़ातायात संचेतना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News