तेजस ख़बर

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चला अभियान, बेसन, खाद्य तेल व नमकीन के नमूने जांच के लिए भेजे गए

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चला अभियान, बेसन, खाद्य तेल व नमकीन के नमूने जांच के लिए भेजे गए
खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चला अभियान, बेसन, खाद्य तेल व नमकीन के नमूने जांच के लिए भेजे गए

औरैया। यूपी के औरैया जिले में त्योहारों के मद्देनजर मिलावट खोरी को रोकने के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव की अगुवाई में सघन अभियान चलाया गया। बुधवार को जांच टीम ने जिले के कस्बा उमरैन, एरवाकटरा चौराहा व बिधूना में कई दुकानों पर जांच पड़ताल कर बेसन, खाद्य तेल, बूंदी नमकीन आदि के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।

यह भी देखें:इस बार पटाखे से दूरी, सेहतमंद रहने के लिए जरूरी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित सचल दल ने उमरैन बाजार स्थित इंद्रपाल गुप्त व रिंकू गुप्त की दुकान से क्रमशः बेसन व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के नमूने कलेक्ट किए। टीम ने एरवाकटरा चौराहा पर स्थित अनुज कुमार यादव के प्रतिष्ठान से नमकीन बूंदी का नमूना लिया। इसके अलावा बिधूना के भगत सिंह चौराहा पर सुनील कुमार गुप्त के प्रतिष्ठान से विषम तथा प्रमोद गुप्त के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा।

यह भी देखें:औरैया में कोतवाल व 3 पुलिसकर्मियों समेत 25 और पॉजिटिव मिले

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि संग्रहित नमूने जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गए हैं रिपोर्ट प्राप्त होने पर मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी उन्होंने खाद्य कारोबार कर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जनमानस को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ ही उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर यह प्रवर्तन कार्यवाही शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। विभाग की इस कार्यवाही से खाद्य कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।

यह भी देखें:दो माह से नहीं मिली मजदूरी आखिर कैसे मनेगी दिवाली

Exit mobile version