औरैया। उप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री, और ऊर्जा प्रबंधन के आहवाहन पर विद्युत विभाग द्वारा फरवरी माह को अनुरक्षण माह के रूप में मनाया जा रहा है। हाल ही में मुख्य अभियन्ता ई० राम प्रकाश द्वारा केशमपुर एवं देवरपुर सवस्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विद्युत वितरण खण्ड दिबियापुर की अधिशाषी अभियंता ई० नेहा सिंह भी मौजूद रहीं।
यह भी देखें : बदला मौसम , बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता
मुख्य अभियन्ता द्वारा शहर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उपकेन्द्रों में परिवर्तकों के आस-पास साफ-सफाई एवं क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के मरम्मत करने, उपकेन्द्रों में जम्फर एवं इन्सुलेटर बदलने तथा जर्जर केबल बदलने हेतु सख्ती के साथ निर्देशित किया गया। जिसका असर आज कई उपकेन्द्रों में दिखाई दिया ।उपकेन्द्र सोहनी, रूपपुर, कैथावा पर लगे वी.सी बी पैनल की साफ सफाई व ग्रीसिंग का कार्य किया गया। उपकेन्द्र पुरवा सुजान पर भी 11 जर्जर तार को सही कराया गया एवं साफ सफाई का कार्य किया गया। इसी प्रकार इस माह के शेष दिनों में भी सभी उपकेन्द्रो पर मेनटेंनेन्स का कार्य किया जायेगा।