औरैया: जिले में अवैध रूप से जेसीबी मशीनों द्वारा मिट्टी की खुदाई कर ट्रेक्टर से परिवहन करने वालों के विरूद्ध अभियान शुरू हो गया है। एक जेसीबी को खनन करते समय पकड़कर सीज कर दिया गया है।
तहसील बिधूना के उपजिलाधिकारी राशिद अली ने शनिवार शाम तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थानाध्यक्षें को पत्र लिखकर आदेश जारी कर कहा है कि अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीनों द्वारा मिट्टी की खुदाई कर उसका ट्रेक्टरों द्वारा परिवहन किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर ट्रेक्टर से मिट्टी ले जाना अवैध है। ऐसी स्थिति में सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखें यदि कहीं पर जेसीबी के माध्यम से मिट्टी की खुदाई कर उसका परिवहन ट्रेक्टर ट्राली से किया जाता है तो ऐसी स्थिति में जेसीबी एवं ट्रेक्टर ट्राली को सीज कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी देखें…औरैया में ऑनलाइन ठगी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 4 फरार
इस आदेश के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने सभी चौकी एवं हलका प्रभारियों को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्रों में कहीं पर भी जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर उसका परिवहन ट्रेक्टर से होता है तो वह नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इसी के बाद शनिवार की शाम दिबियापुर रोड़ पर मिट्टी खनन कर टेक्टरों से परिवहन करते हुए एक जेसीबी मशीन को पकड़कर सीज कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी बिधूना द्वारा दिये गये आदेश के बाद पुलिस द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वाली जेसीबी मशीनों के विरुद्ध शुरू किए गए अभियान से जेसीबी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।