Tejas khabar

मुख व दन्त रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए अभियान का हुआ शुभारंभ

मुख व दन्त रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए अभियान का हुआ शुभारंभ

मुख व दन्त रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए अभियान का हुआ शुभारंभ

इटावा जिले में ओरल हेल्थ कार्यक्रम के तहत मुख एवं दंत रोगियों की प्रभावी तरीके से स्क्रीनिंग बुधवार से शुरू की जा चुकी यह जानकारी दी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल संजय ने। उन्होंने बताया कि ओरल हेल्थ कार्यक्रम के तहत मुख व दंत रोग स्क्रीनिंग अभियान के तहत इस अभियान में 30 साल की उम्र पार कर चुके लोगों की मुख एवं दंत की स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि समय रहते बीमारियों से ग्रसित होने वालों को उपचार और सही परामर्श मिल सके। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और गैर संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ शिवचरन ने बताया कि जनपद में 30 साल की उम्र पार कर चुके लोगों की स्क्रीनिंग शुरुआत हो चुकी है अभियान के तहत जिन भी मरीजों को मुख या दंत संबंधी रोगों की संभावना होगी, उनका विवरण फार्म में भरा जाएगा और ऐसे मरीजों को संबंधित हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर सीएचओ द्वारा परीक्षण किया जाएगा। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक तो प्रभात बाजपेई ने बताया कि आशा व एएनएम प्राथमिक स्तर पर मुख एवम दंत रोगियों की खोज कर रही है।

यह भी देखें: राष्ट्रीय अल्प बचत संघ ने प्रधान डाकघर के बाहर धरना प्रदर्शन किया

उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है साथ ही उन लोगों को निशुल्क इलाज मिल रहा है। प्रभात ने बताया कि शासन के निर्देश पर यहां आने वाले मरीजों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाओं के साथ-साथ दंत संबंधी सेवाएं और मुख के कैंसर से संबंधित उपचार के लिए व वृहद स्तर पर अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के दौरान इन केंद्रों पर चिन्हित मुख एवं दंत संबंधी रोगियों का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उच्च स्तरीय चिकित्सालयों (जहां दन्त रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता हो) में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुख एवं दन्त स्वास्थ्य के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करना है। मुख एवं दंत रोगों की पहचान जैसे डेंटल कैरीज,पायरिया,फ्लोरेसिस, पायरिया,क्लेफ्ट लिप, टेढ़े-मेढ़े दांत,मुंह में छाले, मसूड़ों में खून, दांत में दर्द के साथ-साथ जनसमुदाय को तम्बाकू, सुपारी, धूम्रपान इत्यादि के दुष्प्रभावों के बारे में सामुदायिक जागरूकता लाना है। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर 30वर्ष से अधिक उम्र के संभावित व्यक्तियों का फार्म भरकर सीएचओ से प्रतिदिन समन्वय स्थापित करेंगी।

यह भी देखें: इटावा नौ अगस्त से हर घर तिरंगा लगाने के अभियान में जुटेगी समाजवादी पार्टी

Exit mobile version